Aapnucity News

कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज का काम अधर का आरोप लगाकर जनता ने किया प्रदर्शन, सपा ने उठाई आवाज

वाराणसी के चौकाघाट, अंधरापुल और नक्खीघाट जैसे व्यस्त इलाकों में यातायात का दबाव कम करने और कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए शुरू हुआ कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य 68 महीनों बाद भी अधूरा है। 32 महीनों में पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट अधिकारियों की लापरवाही और विभागीय उलझनों के चलते लटका हुआ है।

Download Our App:

Get it on Google Play