Aapnucity News

निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कालेज भवन का किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद,22 जुलाई 2025, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कालेज भवन का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 द्वारा निर्मित किये जा रहे भवन को जमीन के लेवल पर ही निर्मित किये जाने पर नाराजगी जताई व निर्देशित किया कि जब भवन निर्माण शुरू उस समय के कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाये,इसके साथ ही भवन निर्माण की गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये व कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play