Aapnucity News

हरी नगर फीडर के किसानों ने सिकंदराबाद पावर हाउस घेरा

हरी नगर फीडर के किसानों ने सिकंदराबाद पावर हाउस घेरा

लखीमपुर खीरी

*भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी संगठन ने किसानों का दिया साथ साथ में धरने पर बैठे हैं जिला अध्यक्ष हेम सिंह यादव*

सिकंदराबाद पावर हाउस के अंतर्गत हरी नगर फीडर का किसान अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होकर पावर हाउस पहुंच गई है एवं पावर हाउस का घेराव कर लिया है।
बताते चलें कि सिकंदराबाद पावर हाउस के अंतर्गत हरी नगर फीडर हमेशा किसानों को रुलाता रहता है कभी 2 घंटे लाइट मिलती है कभी 4 घंटे में मिल पाती है भयंकर लो वोल्टेज से किसान जूझता रहता है। किसान की धान की फसल सूख रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डेली 24 घंटे टू फेस लाइट दी जाती है अगले 24 घंटे 3 फेस मिलती है वह भी ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग की भेंट चढ़ जाती है।

Download Our App:

Get it on Google Play