Aapnucity News

नगर की स्वच्छता व जनसुविधाओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव का औचक निरीक्षण

नगर की स्वच्छता व जनसुविधाओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव का औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी।
नगर को स्वच्छ, सुगम और सुचारु बनाने के प्रयासों की कड़ी में आज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने शिव कॉलोनी एवं ईदगाह वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्रीय जनसमस्याओं की वास्तविक स्थिति का अवलोकन करना एवं नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।निरीक्षण के दौरान डॉ. श्रीवास्तव ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, जल निकासी की स्थिति तथा सड़क व नालियों की दशा का बारीकी से मूल्यांकन किया। स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। “शासन की मंशा है कि नागरिकों को हर संभव सुविधा मिले, और नगर स्वच्छ व व्यवस्थित बना रहे। इसी सोच को साकार करने हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं,” — डॉ. इरा श्रीवास्तव ने कहा।निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिकारी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे। डॉ. इरा ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यह निरीक्षण न केवल स्वच्छ भारत मिशन की भावना को सशक्त करता है, बल्कि जनता के प्रति प्रशासनिक जवाबदेही का प्रतीक भी है।

Download Our App:

Get it on Google Play