लखीमपुर खीरी आज दिनांक 22/07/2025 को मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि ने बताया दिनांक 22/07/2025 को लगभग दिन के 1:30 बजे अपर जिलाधिकारी न्यायिक के कार्यालय लखीमपुर पहुंच कर शिष्टाचार भेंट के लिय अनिल कुमार अपर जिलाधिकारी न्यायिक लखीमपुर से मिलने गए। शिष्टाचार भेंट के लिय कार्ड भेजा अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार ने अंदर बुलाया। श्री शर्मा ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार से शिष्टाचार बात की। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार ने तो उन्होंने अलूल जलूल बातें की। मनरेगा अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने कहा जिला में आप बहुत बड़े पद पर बैठे है, तब अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार ने की हमारे ऑफिस से भाग जाओ, नहीं तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करेंगे। सुरक्षा में तैनात एक दो सिपाही बैठे थे उनको आवाज देकर बुलाया, और कहा इसको मार पीट कर ऑफिस से बाहर निकल भागा दो, हमने कहा की भारत के 40 करोड़ मजदूर मिस्त्रियों, 16 करोड़ वैज्ञानिक विश्वकर्मा,35 लाख ग्राम पंचायत सदस्यों,14 करोड़ किसानों, युवा अधिवक्ता, पत्रकार बंधुओं, अति पिछड़े अति दलित ऐसी पांच जातियों जो भारत में अलग थलग पड़ी है। उनके उत्थान के लिय कार्य करता हूं । लेकिन शराब के नशे में धुत अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार ने अभद्रता से बात की ओर गंदी गंदी गालियां दी। इस समय हमारे साथ में मिश्रा शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी सोशल मीडिया सेल थे। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार के साथ जिला चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी संयज आनद भी थे। इस तरीके से जब जिला खीरी में भ्रष्टाचार मचा हुआ है। श्री शर्मा ने जोर देकर कहा अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार को बर्खास्त नहीं किया गया तो विधानसभा लखनऊ पहुंच कर आत्मदाह करने पर विचार करेंगे। जिससे जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार व राज्य व केंद्र सरकार होंगी। श्री शर्मा ने जो देकर कहा अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार के ऑफिस में दो प्राइवेट कर्मचारी नकल बनते थे। उनको हटा दिया और वहां पर काम काज ठप हो गया, लोग नकल लेने के लिय चक्कर लगा रहे है। श्री शर्मा ने कहा 2017 के विधानसभा के चुनाव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया था। भारत के 40 करोड़ मजदूर मिस्त्रियों, 16 करोड़ वैज्ञानिक विश्वकर्मा,35 लाख ग्राम पंचायत सदस्यों, 14 करोड़ किसानों, युवा अधिवक्ता पत्रकार बंधुओं अति पिछड़े अति दलित आदि ऐसी पचास जातियों के बल बूते पर सरकार बनती और इन्ही के नेताओं को अपमानित करके ऑफिसों से भगाया जाता है। इस लिय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की सरकार में विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पर विचार करूंगा।
मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि ने उठाया मजदूरों का मुद्दा
