Aapnucity News

पुलिस ने टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार

जनपद मैनपुरी में करहल थाना क्षेत्र में पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से टेंपो, नकली नोटों की गड्डियां, चोरी की अंगूठी, कुंडल, मंगलसूत्र और 4500 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों में इटावा के बसरेहर के निवासी सुनील, दिल्ली के बवाना निवासी गणेश और इटावा के बसरेहर निवासी शेर सिंह हैं। आरोपियों ने विगत 16 जुलाई को करहल में मालती देवी से नकली नोटों का बंडल दिखाकर उनके कुंडल चुरा लिए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Download Our App:

Get it on Google Play