फर्जी पहचान और झांसे से नाबालिग का अपहरण, धर्म परिवर्तन कर बनाया ‘पत्नी’
फोटो परिचय:-धर्मपरिवर्तन कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी
जागरण संवाददाता,नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर
थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने फर्जी पहचान बनाकर नाबालिग हिन्दू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, उसका अपहरण किया, जबरन धर्म परिवर्तन कराया और शारीरिक शोषण कर खुद को उसका पति बताने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
कोटवा कला गांव निवासी सुनीता देवी ने 21 जुलाई को थाने में तहरीर दी थी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को पड़ोस के मोतीछपरा गांव का युवक नौशाद अंसारी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई।टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पहले सऊदी अरब में काम करता था। भारत लौटने पर उसने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया, उसका नाम बदलकर ‘नूर जहां’ रख दिया और फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था ताकि उसका पता न लग सके। उसने पीड़िता से जबरन धर्म परिवर्तन कराया और कई बार शारीरिक शोषण किया।पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराया है। मामले में पाक्सो एक्ट, जबरन धर्म परिवर्तन विरोधी अधिनियम और अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, एसआई संदीप कुमार यादव, कांस्टेबल परमेश यादव, संदीप यादव व महिला कांस्टेबल बेबी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता की स्थानीय लोगों व संगठनों ने सराहना की है।