Aapnucity News

आवारा सांड-गायों का आतंक, महिला पर जानलेवा हमला

इटावा जिले के भर्थना क्षेत्र में आवारा सांड और गायों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले एक वर्ष में तीन लोगों की जान इन जानवरों के हमले में जा चुकी है। ताजा मामला बजरांग नगर निवासी विमला देवी का है, जो अपने घर के बाहर टहल रही थीं, तभी एक काली गाय ने पीछे से हमला कर दिया। गाय ने उन्हें जमीन पर पटककर कई बार सींगों से मारा। उनकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्लेवासी दौड़े और किसी तरह उन्हें बचाया। विमला देवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Download Our App:

Get it on Google Play