Aapnucity News

लखीमपुर खीरी | धौरहरा में बैंक मित्र से दिन दहाड़े 4 लाख की लूट।

लखीमपुर खीरी | धौरहरा में बैंक मित्र से दिन दहाड़े 4 लाख की लूट।

धौरहरा क्षेत्र के वाली गांव में मंगलवार सुबह इंडियन बैंक के बैंक मित्र अमित शुक्ला से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े 4 लाख रुपये लूट लिए।

घटना महादेव क्रेशर के पास करीब सुबह 10 बजे हुई।

बदमाशों ने धक्का देकर अमित को गिराया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

*इस घटना का संज्ञान लेते हुए जिले के एस पी संकल्प शर्मा ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित बैक मित्र अमित शुक्ला से घटना की जानकारी लेते हुए कहा टीमें गठित कर दी गई है।जल्दी ही इस घटना का पुलिस खुलासा करेगी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।*

Download Our App:

Get it on Google Play