Aapnucity News

श्रावण के मंगल पर भक्ति, सेवा और उल्लास का संगम हनुमान मंदिर बहादुरनगर में युवाओं द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन, शिवभजनों पर झूमे श्रद्धालु

श्रावण के मंगल पर भक्ति, सेवा और उल्लास का संगम
हनुमान मंदिर बहादुरनगर में युवाओं द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन, शिवभजनों पर झूमे श्रद्धालु

बहादुरनगर, लखीमपुर खीरी।
श्रावण मास के पावन मंगलवार को जब आस्था का सैलाब उमड़ा, तब हनुमान मंदिर बहादुरनगर भक्ति, सेवा और श्रद्धा की त्रिवेणी में सराबोर दिखा। युवाओं की टोली ने एक प्रेरणादायी पहल करते हुए मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।प्रसाद वितरण के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी। भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण में जब ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष गूंजे, तो भोलेनाथ के भजनों पर थिरकते भक्तों ने आयोजन को अलौकिक बना दिया।भक्तों की सेवा में जुटे रहे भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अंकुर शुक्ला, वैभव, शुभांक सिंह, प्रतिपाल प्रीते, सचिन्द्र सिंह एवं मनीष मिश्र। इन सभी ने संयुक्त रूप से प्रसाद वितरण और व्यवस्था संभालते हुए अपनी सेवा भावना का परिचय दिया।श्रद्धा से पूरित इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि जब युवा भक्ति के मार्ग पर अग्रसर हों, तो समाज में अध्यात्म की चेतना और सेवा का दीप स्वयं प्रज्वलित हो उठता है।

Download Our App:

Get it on Google Play