ब्रेकिंग कन्नौज–
स्कूली बच्चों से भरी वैन में डम्पर ने मारी टक्कर,
भीषण हादसे में बच्चे व चालक सहित 14 लोग हुए घायल,
रॉन्ग साइड खड़ी थी स्कूली वैन,अपनी साइड आ रहे डम्पर ने सीधी मारी स्कूली वैन में टक्कर,
एम एस ए एजुकेशन सेंटर की थी वैन,बच्चो को स्कूल ले जा रही थी वैन,
राहगीरों और कावंड़ियों ने दौड़कर घायल बच्चो को वैन से निकालकर एम्बुलेंस से सौ सैयां अस्पताल में कराया भर्ती ,
कुछ घायलो की हालत गम्भीर होने डॉक्टर ने तिर्वा के लिए किया रेफर ,
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ब्राहिमपुर का मामला।