Aapnucity News

विद्युत बकाया बिल होने पर 10 लोगों के कनेक्शन काटे विशुनगढ कन्नौज मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र फीडर शेखपुर के जे ई दिलीप शर्मा ने बिजली विभाग के टीम के साथ क्षेत्र में विद्युत अभियान चलाकर बिजली चोरी करने बालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर बाई

विद्युत बकाया बिल होने पर 10 लोगों के कनेक्शन काटे
विशुनगढ कन्नौज
मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र फीडर शेखपुर के जे ई दिलीप शर्मा ने बिजली विभाग के टीम के साथ क्षेत्र में विद्युत अभियान चलाकर बिजली चोरी करने बालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर बाईपास से केवल डालकर विद्युत चोरी करने वाले तथा बकाया उपभोक्ताओं के 10 लोगों के कनेक्शन काटे तथा अन्य कनेक्शन धारकों को जल्द से जल्द विद्युत का बिल जमा करने के आदेश दिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को बाईपास से केवल उतरते देखा गया इस दौरान सॉरी फीडर के लाइनमैन अखिलेश यादव प्रदीप कुमार सचिन कुमार अंकित सहित सभी लोग मौजूद थे

Download Our App:

Get it on Google Play