पुखरायां (कानपुर देहात): पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में देवरहाट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौकशी के एक मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को महज 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी और एक सिपाही के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
घटना देवरहाट थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव के पास की है, जहां 20 जुलाई की भोर में खेत में गौकशी की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही देवरहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह, और प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह एस.ओ. देवराहट सुनील कुमार तिवारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। तभी से फरार आरोपियों की तलाश जारी थी।
मुखबिर की सूचना पर जंगल में हुई मुठभेड़
बीती सोमवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चाँदबाबू अपने साथियों के साथ रसूलपुर जंगल में छिपा है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भोगनीपुर और देवरहाट थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जंगल में कॉम्बिंग शुरू की। इसी दौरान चाँदबाबू ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें भोगनीपुर कोतवाली के सिपाही गुलशन घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी चाँदबाबू के पैर में गोली लगी और वह पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल सिपाही और आरोपी दोनों को उपचार हेतु पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया और कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़े आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।