Aapnucity News

पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरा प्रस्तावित, जनसभा में 50 हजार लोगों को जुटने का लक्ष्य

वाराणसी : प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बनौली (कालिका धाम) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने और जनसभा को ऐतिहासिक रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस संबंध में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर पार्टी ने 50 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए जिले की सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों एवं वरिष्ठ नेताओं के दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे सुनियोजित ढंग से कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकें।

Download Our App:

Get it on Google Play