Aapnucity News

सड़कों पर जलभराव और कीचड़ से ग्रामीण परेशान नहीं हो रही कार्यवाही शीर्षक खबर का हुआ असर संबाद सूत्र जागरण चपुन्ना दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रधान ने समस्या को देखते हुवे रास्ता सही कराया सोमवार को दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर गांव की सड़को

सड़कों पर जलभराव और कीचड़ से ग्रामीण परेशान नहीं हो रही कार्यवाही शीर्षक खबर का हुआ असर
संबाद सूत्र जागरण चपुन्ना
दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रधान ने समस्या को देखते हुवे रास्ता सही कराया
सोमवार को दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर गांव की सड़कों पर जल भराव से परेशान ग्रामीण का असर देखने को मिला खबर प्रकाशित होने के बाद ग्रामपंचायत प्रधान सुधीर पाल ने प्राथमिक विद्यालय की टूटी सड़क जो जिलापंचायत से वनी थीं उसे अपने निची कोष से मिट्टी व ईंट डलवाकर सही कराया गया
लेकिन दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद ग्राम पंचायत प्रधान सुधीर पाल उर्फ सतेन्द्र पाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या को सही करने मे जुट गये है
ग्रामीणों व प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व अभिभावकों ने प्रधान की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए अखबार का आभार व्यक्त किया

Download Our App:

Get it on Google Play