Aapnucity News

छोटी काशी गोला गोकरणनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ से टूटी मंदिर की बैरिकेडिंग, प्रशासन ने कराई मरम्मत

लखीमपुर खीरी

छोटी काशी गोला गोकरणनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ से टूटी मंदिर की बैरिकेडिंग, प्रशासन ने कराई मरम्मत

गोला गोकरणनाथ (लखीमपुर खीरी):
सावन के पावन अवसर पर दूसरे सोमवार शिवभक्तों की भारी भीड़ के चलते गोला के शिव मंदिर में सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग टूट गई। प्रशासन और तहसील अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मरम्मत कार्य कराया।
प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का आश्वासन दिया है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे दर्शन के दौरान अनुशासन बनाए रखें और निर्धारित मार्ग से ही प्रवेश व निकास करें।

Download Our App:

Get it on Google Play