सभी कर्मचारी कर्तव्यनिष्ट होकर करें जनता का कार्य, लापरवाह कर्मचारी बक्से नहीं जाएंगे : आलोक कुमार
कानपुर-कानपुर नगर के आरटीओ कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार ने बिना किसी सूचना के सारथी भवन में आकस्मिक निरीक्षण किया यह कार्यवाही इतनी अप्रत्याशित थी कि कर्मचारियों और कार्यालय में उपस्थित लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक काउंटरों पर कागजातों की गहनता से छानबीन हुई जिन्हें दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली, उन्हें वहीं रोक लिया गया साथ ही आलोक कुमार ने कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी जनता की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएंगी कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी और न ही किसी को बख्शा जाएंगा, एआरटीओ प्रशासन के तेवर देखकर कर्मचारियों में अनुशासन का स्तर तत्काल बढ़ गया कार्यालय में कामचोर और असामाजिक तत्वों को तुरंत परिसर से बाहर कर दिया गया साथ ही उन्होंने “स्वच्छता अभियान 2.0” के अंतर्गत आवेदकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, दस्तावेजों की जांच और संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी बढ़ाया जानें के निर्देश दिए निरीक्षण के समय आरआई संतोष कुमार, वरिष्ठ कर्मचारी श्याम करण यादव, शुभम, मनीष बाबू आदि इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी में सक्रिय रहे, यह निरीक्षण आरटीओ में प्रचलित सुस्ती और ढीलेपन कार्यों पर जोरदार प्रहार है अब आरटीओ कार्यालय “रेवड़ी बांटने की जगह” नहीं, बल्कि कड़े अनुशासन का “किला” बनकर उभरने का संदेश दे रहा है अगर ये मुहिम लगातार जारी रही, तो वह दिन दूर नहीं जब सरकारी कार्यालयों में धीमी सेवा नहीं, बल्कि तेज़ और ज़िम्मेदार सेवा से पहचाना जाएगा
मुख्य संदेश : आरटीओ कानपुर में की गई यह औचक कार्यवाही सरकारी कार्यालयों की कार्य-संस्कृति परिवर्तन का बड़ा संकेत है आम जनमानस को अब अधिक पारदर्शिता और जिम्मेदारी से कार्य की उम्मीद है