प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ: अनुशासन, संकल्प और सौहार्द्र की प्रतिमूर्ति बनी विद्या भारती विद्यालय की धरती
लखीमपुर खीरी
आज विद्या भारती के प्रतिष्ठित संस्थान, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, यूपी बोर्ड लखीमपुर खीरी की प्रांगण भूमि एक नव ऊर्जा, उत्साह एवं आत्मबल की साक्षी बनी, जब कुश्ती, शतरंज एवं बैडमिंटन की प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पावन चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुई। उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री सुरेश कुमार सिंह (संभाग निरीक्षक), विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी, प्रबंधक विमल अग्रवाल, सह-प्रबंधक रवि भूषण साहनी, जेनेसिस स्पोर्ट्स क्लब के प्रबंधक पुलक अग्रवाल, प्रान्तीय शारीरिक प्रमुख रमेश कुमार सिंह, सीबीएसई विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान एवं शिशु मंदिर मिश्राना के प्रधानाचार्य मुनेन्द्र दत्त शुक्ल उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया, वहीं रमेश कुमार सिंह ने उद्घाटन प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए जीवन में अनुशासन, समयबद्धता और निर्देशों के प्रति सजगता को खिलाड़ी की सफलता की कुंजी बताया। घनश्याम दास तोलानी ने प्रतिभागी भैया-बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में सदैव खेल भावना और ईमानदारी सर्वोपरि होनी चाहिए। वहीं मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की विधिवत घोषणा करते हुए खेल के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलक अग्रवाल ने कहा, “जीवन के मैदान में सफलता और विफलता दोनों ही शिक्षक होते हैं। हार को स्वीकार कर उसमें छिपे अनुभवों को आत्मसात करना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान है।”समारोह का समापन सह-प्रबंधक रवि भूषण साहनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति को इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध किया कि शिक्षा और खेल जब साथ चलते हैं, तब संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण संभव होता है।
प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ: अनुशासन, संकल्प और सौहार्द्र की प्रतिमूर्ति बनी विद्या भारती विद्यालय की धरती
