Aapnucity News

सावन शिवरात्रि पर निकली डाक कांवड़ यात्रा, आज दौड़ते हुये आकर कांवड़िया करेंगे जलाभिषेक

औरैया। सावन माह की शिवरात्रि पर बिधूना कस्बे में श्रद्धा और उल्लास से भरी भव्य डाक कांवड़ यात्रा निकाली गई। मोहल्ला चंदरपुर स्थित भोले बाबा मंदिर से मंगलवार सायंकाल गाजे-बाजे और जयघोष के साथ यात्रा रवाना हुई। महिलाएं मंगलगीत गाकर कांवड़ियों को विदा कर रही थीं। श्रद्धालु ‘बोल बम’ के नारों के साथ सिंघीरामपुर, जनपद फर्रुखाबाद के गंगा घाट की ओर रवाना हुए। प्रमुख रूप से सागर चौहान, रिशू चौहान, विवेक भदौरिया, अमित गुप्ता, अंकित भदौरिया, हिमांशु सेंगर व उदय भदौरिया शामिल रहे। बुधवार को सभी पवित्र जल लेकर लौटकर भोले बाबा मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। यह यात्रा आस्था के साथ क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना हेतु निकाली गई।

Download Our App:

Get it on Google Play