Aapnucity News

ऊपर आकाओं में पैठ होने के चलते ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं जाते बाबू

मिर्जापुर; सरकारी दफ्तरों में कुछ बाबू वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं, जो नियमों के विरुद्ध है। कार्मिक विभाग के नियम के अनुसार, कोई भी सरकारी सेवक तीन साल से अधिक एक स्थान पर नहीं रह सकता, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है,शिक्षा विभाग स्वास्थ विभाग आरटीओ बिजली खनन ऐसे लगभग सभी विभाग है, जहां ये अपना पैर जमा कर बैठे हुए है,इन बाबुओं की अफसरों के साथ अच्छी पैठ है, कारण उनका तबादला नहीं हो पाता। कई मामलों में तो तबादला आदेश जारी होने से पहले ही नाम हटवा लिया जाता है। कुछ कर्मचारी तो तीन साल पूरा होते ही बगल के जिले में तबादला करवा लेते हैं और एक महीने में ही वापस उसी स्थान पर आ जाते हैं। इससे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Download Our App:

Get it on Google Play