Aapnucity News

प्रभारी चिकित्साधिकारी के निरीक्षण में डॉक्टर व फर्मासिस्ट नदारद

प्रभारी चिकित्साधिकारी के निरीक्षण में डॉक्टर व फर्मासिस्ट नदारद
। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सूर्यभान कुशवाहा ने कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम सभा भडसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें डाक्टर व फार्मासिस्ट नदारद मिले जिनको कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 2 दिन के अंदर जवाब देने का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मंगलवार को सुबह 10:51 पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूर्यभान कुशवाहा भडसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां अस्पताल तो खुला था मगर डॉ उत्तम कुमार जायसवाल व फर्मासिस्ट अनरूध त्रिपाठी बिना प्रार्थना पत्र दिए नदारद थे । वार्ड बॉय रामबदन गुप्ता,एस एल ए विजय सिंह यादव,स्टाफ नर्स संध्या कुशवाहा मौजद थी। प्रभारी ने मरीज रजिस्टर का अवलोकन किया तो तीन मरीजो का इलाज हुआ था। प्रभारी डाक्टर समेत कर्मचारियों के आवास का जायजा लिया तो ताला बंद था। जिस पर ग्रामीणों का कब्जा।
जिसको देख नदारद कर्मचारियों और अस्पताल पर रात्रि विश्राम न करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया और 2 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुर्यभान कुशवाहा ने कहा कि डॉक्टर और फार्मासिस्ट बिना छुट्टी लिए नदारद थे और कर्मचारी आवास में ताला बंद मिला जो ग्रामीणों द्वारा ताला बंद किया गया है जिससे प्रतीत होता है कि यह लोग अस्पताल में रात्रि विश्राम नहीं करते हैं जिनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया गया है और दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।

Download Our App:

Get it on Google Play