Aapnucity News

सीबीएसई क्लस्टर-IV एथलेटिक्स में पीबीआरपी अकादमी के छात्रों का जलवा, उत्कर्ष सिंह नेशनल के लिए चयनित

औरैया जिले के दिबियापुर स्थित पीबीआरपी अकादमी के छात्रों ने लखनऊ में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-IV एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन किया। उत्कर्ष सिंह ने अंडर-14 हाई जंप में स्वर्ण और लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीतकर नेशनल मीट के लिए चयनित हुए। शिवा यादव ने 600 मीटर दौड़ में कांस्य पदक पाया, वहीं आदर्श ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।
विद्यालय प्रबंधन, कोच इंदरजीत सिंह व शशि पाल ने खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्य डॉ. सौरव कश्यप ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

Download Our App:

Get it on Google Play