लुबना आफरीन ने नेट क्वालीफाई कर लहराया परचम
रायबरेली। अल्फा कॉन्वेंट स्कूल की हिंदी शिक्षिका लुबना आफरीन ने नेट(असिस्टेंट प्रोफेसर) सफलता पूर्वक क्वालीफाई करके विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया। लुबना आफरीन से बातचीत में बताया गया कि वह अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में पिछले आठ वर्षों से हिंदी शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं, और बताया कि यह मेरा तीसरा प्रयास था जिसमें मुझे 93.67% अंक मिले, आगे बातचीत में बताया गया कि मैने घर पे रह कर इस परीक्षा की तैयारी पूरे लगन और ईमानदारी से की और स्कूल के बाद जो भी समय मुझे मिलता था उस समय को मैने अपनी तैयारी में लगाया और कहा कि मेरे चयनित होने का श्रेय मेरे परिवार, और मेरे गुरुओं को जाता है,और अल्फा कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक शोएब अहमद खान और मेरे सह शिक्षक मुहम्मद अतहर, जो कि मेरे लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं, जिनका उचित मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा।