Aapnucity News

सड़क पर जल भराव, फिसल कर गिर जाते स्कूली बच्चे

रसूलाबाद।नौहा नौगांव में सड़क पर जल भराव होने से ग्रामीण गंदे पानी में घुस कर निकलने को मजबूर है। जिससे संक्रमण बीमारियों को फैलने का खतरा बढ़ रहा है। वहीं बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मी आता है लेकिन थोड़ी बहुत सफाई करने के बाद चला जाता है जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को वहां से निकलने में दिक्कतें आती हैं। यह मार्ग रसूलाबाद बिल्हौर और रसूलाबाद मकनपुर मार्ग को जोड़ता है जिसमें नौहा नौगांव स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से शिव मंदिर करीब 300 मीटर में सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण अक्सर पानी भरा रहता है। जिसमें बाइक सवार राहगीर अक्सर गिर जाते हैं। पानी निकास के लिए सड़क के किनारे नाली बनी हुई है लेकिन सफाई न होने के कारण सैकड़ों घरों का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। ग्रामीणों में मनमोहन सिंह, सुनील बाबा, राकेश आदि ने बताया कि पानी निकासी के लिए नाली तो बनाई गई है लेकिन साफ सफाई न होने से पानी सड़क पर भरा रहता है। बच्चे स्कूल के लिए तैयार होकर घर से तो निकलते हैं लेकिन गंदे पानी में गिर जाने से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और बच्चे वापस घर लौट आते हैं। डीपीआरओ विकास पटेल ने बताया कि सफाई कर्मियों को भेज कर नाली साफ कराई जाएगी जिससे पानी सड़क पर न भर सके।

Download Our App:

Get it on Google Play