Aapnucity News

सकरावा में अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान पानी को तरसे ग्रामीण* सकरावा*कस्बे में बने 33 केवी बिधुत उपकेन्द्र पर अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान बिजली न होने से घरों में नही पहुँचा टंकी का पानी फीडरों पर लोड नही घट रहा हैं समस्या अभी भी बरकरार बन

सकरावा में अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान पानी को तरसे ग्रामीण*
सकरावा*
कस्बे में बने 33 केवी बिधुत उपकेन्द्र पर अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान बिजली न होने से घरों में नही पहुँचा टंकी का पानी फीडरों पर लोड नही घट रहा हैं समस्या अभी भी बरकरार बनी हुई हैं ऐसे में किसानों को इन दिनों बिजली की जरूरत हैं धान की फसल की इस समय रोपाई चल रही हैं लेकिन बिजली न आने से समय से धान की फसल की रोपाई नही हो पा रही है उधर जिन किसानों की धान की फसल की रोपाई हो चुकी हैं उनको खाद डालने के बाद पानी नही मिल पा रहा हैं किसानों को धान की फसल सूखने का डर सता रहा हैं बिजली विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा हैं जिससे लोगों में रोष व्याप्त हैं
*लोड ज्यादा होने से एक साथ नही चल पाते फीडर*
सकरावा उपकेन्द्र से जुड़े 3 फीडर बझेडी सकरावा,डड़ौनी फीडर पर गर्मी शुरू होते है लोड बढ़ जाता हैं जिससे ग्रामीणों को सुचारु रूप से बिजली नही मिल पाती हैं ग्रामीणों की माने तो 33 हजार लाइन सकरावा विधुत उपकेन्द्र के लिए अलग से बने तो समस्या का हल हो ट्रांसफार्मर की भी क्षमता बढ़ाई जाए जिससे इस समस्या का समाधान हो सके 80 गांव की समस्या नही हो पा रही दूर
एसएसओ रक्षपाल शाक्य ने बताया ओवरलोडिंग के चलते नही चल पा रहे एक साथ फीडर 33 हजार लाइन ओवरलोड के साथ साथ फीडर भी ओवरलोड जा रहे हैं
ग्रामीणों का कहना हैं कि बिजली ट्रिपिंग व कटौती से क्षेत्र के जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी हैं
एसडीओ अरविन्द कुमार मौर्य का कहना हैं एसएसओ को बता दिया गया हैं कि फीडर तीन तीन घंटे करके चलाये जिससे कुछ राहत मिल सके

Download Our App:

Get it on Google Play