Aapnucity News

स्वास्थ्य टीम ने 155 मरीजो का किया परीक्षण चपुन्ना के लाल शाह नगरिया में भारतीय कृत्रिम अंग की टीम ने 155 मरीज का परीक्षण किया। दिव्यांग एवं वृद्ध जनों का परीक्षण कर उपकरण वितरण किए। एस चंद्र हॉस्पिटल दिव्या महादेवेश्वर धाम श्री गोपाल गौशाला ट्रस्ट से

स्वास्थ्य टीम ने 155 मरीजो का किया परीक्षण चपुन्ना के लाल शाह नगरिया में भारतीय कृत्रिम अंग की टीम ने 155 मरीज का परीक्षण किया। दिव्यांग एवं वृद्ध जनों का परीक्षण कर उपकरण वितरण किए। एस चंद्र हॉस्पिटल दिव्या महादेवेश्वर धाम श्री गोपाल गौशाला ट्रस्ट से एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम संपन्न हुआ। भारतीय कृत्रिम अंग एलएमको टीम ने पहुंचकर मरीजों का परीक्षण किया। कुल 155 मरीज देखे। जिम 55 मरीजों परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार उपकरण वितरण किए। कार्यक्रम में डॉक्टर स्वाति अग्निहोत्री सहित एम सी अग्निहोत्री मौजूद रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play