Aapnucity News

ओवरलोडिंग से ट्रांसफार्मर में लगी आग, कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप

इटावा के भरथना कस्बा स्थित मोहल्ला सती मंदिर के पास बुधवार सुबह एक ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग के कारण अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए दमकल विभाग को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई मोहल्लों में अंधेरा छा गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा जल्द सुधार कार्य शुरू किए जाने की संभावना है।

Download Our App:

Get it on Google Play