Aapnucity News

मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्थापना दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

कानपुर,मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट परिवार ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर “सांझी मुस्कान” थीम पर नव दायित्व ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया। संस्था की संस्थापिका पूजा गुप्ता ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों एवं संरक्षकों को शपथ दिलाई कि वे अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे तथा समाज के जरूरतमंद, उपेक्षित और गरीब वर्ग के चेहरों पर मुस्कान लाने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। जहां नव नियुक्त पदाधिकारी गीतांजलि यादव सचिव,यामिनी वाजपेई संगठन मंत्री,नीलम सिंह कोऑर्डिनेटर,प्रतिभा गुप्ता वरिष्ठ महिला प्रभारी,उपेंद्र सिंह यादव सह सचिव,जय वर्मा सह सचिव,शीला सिंह सांस्कृतिक मंत्री,मनीष सिंह प्रचार प्रसार मंत्री,संरक्षक पद की सरिता गुप्ता,डॉ. मंजू जैन,गोपाल तुलस्यान,नेहा कटियार,नीलम वाधवा ने शपथ ली। इस अवसर पर संस्थापिका पूजा गुप्ता ने अपने प्रेरक संदेश में कहा जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति भी मुस्कान से वंचित है,तब तक हमारी सेवा यात्रा अधूरी है। हमारा कर्तव्य है कि हर दुखी और जरूरतमंद तक मुस्कान पहुंचे।

Download Our App:

Get it on Google Play