Aapnucity News

28 लाख रुपए की लागत से होगा तालाब का सौंदर्याकरण

मैनपुरी जनपद में भोगांव की नगर पंचायत को नगरीय झील सुधार, पोखर, तालाब योजना के अंतर्गत नगर के गांधी पार्क में स्थित तालाब का लगभग 28 लाख रुपए की लागत से सौंदर्याकरण किया जा रहा है। कार्य का प्रातः काल नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष तिवारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए। अब नगरवासियों को नगर में भी रंग-बिरंगा पानी देखने को मिलेगा। शाम के समय तालाब के किनारे रंगबिरंगी लाइटों से तालाब जगमगाएगा। नगर पंचायत स्थित गांधी पार्क में बने तालाब का सौंदर्यकरण 28 लाख रुपए की कीमत से कराया जा रहा है। उन्होंने कार्यदाई संस्था को कार्य जल्द से जल्द एवं गुणवत्ता पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तालाब के किनारे किनारे रंगबिरंगी लाइटे लगाई जाएगी। तालाब की तली पर कलर्ड पत्थर बिछाए जाएंगे जिससे पानी अलग अलग रंग का दिखाई दे। तालाब के किनारे किनारे लोगो के टहलने के लिए सड़क बनाई जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक अमित मिश्रा, कौशलेंद्र चौहान, चक्रधारी कश्यप आदि मौजूद रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play