Aapnucity News

पुलिस ने छात्रों को दिया साइबर अपराध से बचने की जानकारी

मिर्जापुर। सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में 15 दिवसीय जन जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टीगत साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोकथाम के लिये थाना हलिया अंतर्गत क्षेत्र में स्थान- पंचशील डिग्री कॉलेज, मवई कला, हलिया, मीरजापुर में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया गया । इस कार्यशाला में जिसमें थाना साइबर क्राइम,मीरजापुर के प्रभारी निरीक्षक रामअधार यादव द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी गयी एवं उ0नि0 अरविन्द यादव द्वारा फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व का0 सोनू कुमार द्वारा UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध ,एवं साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930/साइबर क्राइमपोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया।

Download Our App:

Get it on Google Play