Aapnucity News

जिलाधिकारी की पहल पर पशुपालकों को मिला योजनाओं का व्यापक लाभ

औरैया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में पशुपालन विभाग की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर जनपद के सैकड़ों पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। सीवीओ डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत 355 गोवंश सुपुर्द किए गए, जिनके भरण-पोषण हेतु लाभार्थियों को ₹50 प्रति दिवस डीबीटी के माध्यम से दिए जा रहे हैं। एरवाकटरा ब्लॉक में नया अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल स्थापित हुआ, जहां 60 गोवंश संरक्षित हैं। 42 सीसीटीवी कैमरे गौशालाओं में लगाए गए। गलाघोंटू व एफएमडी वैक्सीनेशन के माध्यम से हजारों पशुओं का टीकाकरण हुआ। नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना और मिनी नन्दिनी योजना के अंतर्गत 29 लाभार्थियों को उन्नत नस्ल की गायें पालन हेतु अनुदान दिया गया। वहीं 200 एससी महिला लाभार्थियों को बैकयार्ड पोल्ट्री के तहत चूजे, दाना व चिकित्सा सहायता दी गई।

Download Our App:

Get it on Google Play