Aapnucity News

तेज बारिश से हुआ जलभराव

मैनपुरी जनपद के भोगांव में लगभग तीन बजे काले घने बादलों के बाद तेज हवाओं के साथ लगभग 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश ने नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी है इसके चलते नगर पंचायत कार्यालय से लेकर घंटाघर तक सड़क पर जल भरा हो गया। जिससे आने जाने वाले को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश ने बरसात से गली मोहल्ले की सड़कें जलमग्न हो गई और लोग घरों में सिमट कर रह गए।वाहन चालकों ने अपने वाहन बंद कर एक ओर खड़े करके बरसात बंद होने तक खड़े रहे।लोगों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Download Our App:

Get it on Google Play