Aapnucity News

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

औरैया। जिले भर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन एवं सीओ पी.पुनीत मिश्रा के पर्यवेक्षण में कोतवाली बिधूना पुलिस को एक वांक्षित को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हांथ लगी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को वारण्टी अभियुक्त मुलायम सिह पुत्र तुलसीराम निवासी लुधपुरा थाना विधूना जिला औरैया को सम्बन्धित मु0नं0 360/08 अ0सं0 192/07 धारा 323/325/504 IPC के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Download Our App:

Get it on Google Play