Aapnucity News

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में ASP(E) शैलेन्द्र लाल व CO पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के नेतृत्व मे थाना पट्टी प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार* राय मय हमराह उ0नि0 संतोष कुमार, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 सोनू यादव, का0राजू यादव, का0 विश्वेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा 25-25 हजार रुपये के ईनामिया 02 अभियुक्तों, 1. शिवम पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय उम्र करीब 30 वर्ष, 2. विपिन पाण्डेय उर्फ विकास पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण ग्राम औराइन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत चाँदा पट्टी रोड़ पर महरूफपुर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त किये गये 09 वाहन (ट्रैक्टर-02, महिन्द्रा लोडर-01, फोर्ड इन्डीवर कार-01, फोर्स गोरखा कार-01, बुलेट मोटरसाइकिल-02, केटीएम मोटरसाइकिल-02 अदद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त घटना में इससे पहले थाना क्षेत्रान्तर्गत से 03 अभियुक्तों 1- जयप्रकाश मौर्य उर्फ चन्दु मौर्य पुत्र अलगुराम निवासी बिरौती थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़, 2- हरीश जायसवाल उर्फ पन्ने पुत्र रामसहाय निवासी डेई धौरहारा लालगंज बाजार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़, 3-अखिलेश श्रीवास्तव पुत्र राजकिशोर निवासी रामकोला थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. शिवम पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी ग्राम औराइन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।
2. विपिन पाण्डेय उर्फ विकास पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम औराइन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।

*इससे पहले गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1- जयप्रकाश मौर्य उर्फ चन्दु मौर्य पुत्र अलगुराम निवासी बिरौती थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
2- हरीश जायसवाल उर्फ पन्ने पुत्र रामसहाय निवासी डेई धौरहारा लालगंज बाजार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
3- अखिलेश श्रीवास्तव पुत्र राजकिशोर निवासी रामकोला थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।

*गिरफ्तार 25-25 हजार रुपये के ईनामिया 02 अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-*
*1- शिवम पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय निवासी औराइन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 219/25 धारा 3(5)/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/109(1)/140(2)/62 बीएनएस व 7 CLA Act थाना पट्टी प्रतापगढ़

*2- विपिन पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय निवासी औराइन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 286/16 धारा 34/386/419/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 219/25 धारा 3(5)/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/109(1)/140(2)/62 बीएनएस व 7 CLA Act थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।

*जनपद प्रतापगढ़ में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा फरार वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा कठोर/सख्त कार्यवाही करते हुए जनपद के थाना पट्टी से संबंधित 06 वांछित फरार अपराधियों पर रु0-25,000- रु0-25,000/- की पुरस्कार किया गया था ।*

*दिनांक-21.07.2025 की थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर गोली मारने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पट्टी में मु0अ0सं0-219/2025 धारा-3(5), 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 109(1),140(2), 62 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट बनाम 06 नामजद व कुछ व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त घटना में गिरफ्तार नामजद 02 अभियुक्तों, शिवम पाण्डेय, विपिन पाण्डेय उर्फ विकास पाण्डेय पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था । इससे पहले उक्त घटना में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था ।*

*घटना कारित करने वाले नामजद अभियुक्तगणों का विवरण-*
*➡इनाम घोषित किए गए अपराधियों का विवरण इस प्रकार है:-*
01. सुशील सिंह पुत्र फतेहबहादुर सिंह निवासी रामकोला थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़
02. शिवम पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय निवासी औराइन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
03. विपिन पाण्डेय पुत्र सदाशिव पाण्डेय निवासी औराइन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
04. संतोष सिह पुत्र रामकृपाल निवासी बीबीपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
05. ओम सिंह पुत्र माताभीख सिंह निवासी सरसतपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
06. अजय सिंह उर्फ टक्कू सिंह पुत्र नागेन्द्र बहादुर सिंह निवासी चरैया थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

*ईनाम घोषित अन्य फरार अपराधियों का आपराधिक इतिहास-*
*1- सुशील कुमार सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह निवासी ग्राम रामकोला थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 339/15 धारा 188 भादवि पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 251/23 धारा 419/420/386/506 भादवि पट्टी प्रतापगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 247/2018 धारा 427 भादवि थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 219/25 धारा 3(5)/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/109(1)/140(2)/62 बीएनएस व 7 CLA Act थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।

*2- संतोष सिंह पुत्र रामकृपाल निवासी बीबीपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 243/22 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 1867 थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 287/10 धारा 110जी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 219/25 धारा 3(5)/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/109(1)/140(2)/62 बीएनए व 7 CLA Act थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।

*3- ओम सिंह पुत्र माताभीख सिंह निवासी सरसतपुर थाना पट्टी प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 247/18 धारा 427 भादवि थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 51/06 धारा 307/504/506 भादवि व 2/3 गुण्डा एक्ट 1923 थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 52/06 धारा 323/504/506 भादवि व 3 (1) (X) sc/st act थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 328/18 धारा 143/147/148/149/186/341 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 219/25 धारा 3(5) / 191 (2) / 191 (3) 190/115 (2) / 352/351 (3)/109(1)/140(2)/62 बीएनएस व 7 CLA Act थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।

*4- अजय सिंह उर्फ टक्कू सिंह पुत्र नागेन्द्र बहादुर सिंह निवासी चरैया थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 251/23 धारा 419/420 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 339/15 धारा 188 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 219/25 धारा 3(5)/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/109(1)/140(2)/62) बीएनएस व 7 CLA Act थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।

Download Our App:

Get it on Google Play