Aapnucity News

हर घर ई साक्षर योजना के अंतर्गत आज राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन

प्रतापगढ। ।पट्टी में वितरित किया गया छात्र एवं छात्राओ को डेस्कटॉप कम्प्यूटर सिस्टम डिजिटल भारत मिशन के सपने को पूरा करने के लिए राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन (कोटा) की महत्वाकांक्षी योजना हर घर ई साक्षर योजना जिसके अंर्तगत एक वर्षीय कंप्यूटर पाठ्यक्रम डी ओ ए पी में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र एवं छात्रा को एक कंप्यूटर सिस्टम संस्थान द्वारा निःशुल्क दिया जाता है जिससे की वह छात्र अपने घर पर उपस्थित अन्य सदस्यों को भी कम्प्यूटर सिखा कर डिजिटल भारत मिशन योजना को आगे बढ़ाए, इसी क्रम में आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को संस्थान प्रांगण में कंप्यूटर सिस्टम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आशा जायसवाल पत्नी अध्यक्ष नगर पंचायत पट्टी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रागिनी सोनकर असि. प्रोफेसर बीएड विभाग पी जी कालेज पट्टी के हाथो कंप्यूटर सिस्टम छात्र/ छात्राओ को वितरित किया गया। कंप्यूटर सिस्टम पाने के बाद छात्रों के चेहरे पर असीम खुशी व्याप्त थी।
गोपाल कृष्ण ओझा शिवा पाण्डेय आयुष पाठक चंचल कुमारी विकास गायत्री देवी हर्ष मानसी शर्मा लक्ष्मण सायका बानो सोनू नीलांशु ओझा नितिक गुप्ता अवनीश गौतम अनामिका कोमल यादव रूपेश यादव रिया पाण्डेय समीर ने कंप्यूटर सिस्टम प्राप्त किया।
डॉ रागिनी सोनकर ने इस अवसर पर अपने उद्दबोधन में वर्तमान समय में कंप्यूटर ज्ञान की बढ़ती उपयोगिता एवं इसकी जरूरत को देखते हुए प्रत्येक छात्र एवं छात्रा को कंप्यूटर सीखने के लिए जागरूक किया साथ ही संस्थान द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की।
इस अवसर पर संस्थान प्रबंधक दीपक वर्मा ने आए हुए अतिथि गणों का स्वागत किया, सहयोगी गण यूसुफ अंसारी, प्रदीप चौरसिया, शुभी पांडेय,अखिलेश कुमार, विजय बरनवाल, राकेश कुमार गोंड, मोनू पटेल, आदर्श सिंह मौजूद थे।

Download Our App:

Get it on Google Play