Aapnucity News

आरोपियों ने गिराई बाउंड्री,पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

प्रतापगढ। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामकोला गांव में आरोपियों द्वारा निर्माण की गई चहारदीवारी गिराने का विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित की मां बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने इस संबंध में पट्टी पुलिस को शिकायत पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।पट्टी तहसील क्षेत्र के रामकोला के रहने वाले राजकुमार जायसवाल पुत्र स्वर्गीय हीरालाल जायसवाल अपने चक संख्या 437 में चहारदीवारी का निर्माण बीते 20 जुलाई को करा रहे थे लेकिन उनके पड़ोसी चार पांच लोग मिलकर चहारदिवारी को गिरा दिए। सुबह पीड़ित स्थल पर पहुंचा तो उन लोगों से पूछताछ करना शुरू किया इस पर आरोपी एकजुट होकर मारपीट करने पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी देते हुए हर बार बनाई गई चहारदीवारी को गिराने की धमकी दे डाली।पीड़ित ने इस संबंध में पट्टी पुलिस को शिकायत करते हुए मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है।

Download Our App:

Get it on Google Play