रवही पुल पर हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, पुलिस मौके पर पहुंची!
लखीमपुर खीरी:रवही पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में गुलरी पुरवा निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपनी बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को संभाला। मृतक की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।