Aapnucity News

डीएम ने इशारों में बढ़ाया हौसला, बच्चों संग पैदल चलीं, किया स्नेहपूर्ण संवाद।

लखीमपुर खीरी

डीएम ने इशारों में बढ़ाया हौसला, बच्चों संग पैदल चलीं, किया स्नेहपूर्ण संवाद।

लखीमपुर खीरी 23 जुलाई। शब्दों से परे, जज्बातों की एक खास भाषा होती है। कुछ ऐसा ही नज़ारा बुधवार को शहर में देखने को मिला जब आदर्श मूकबधिर विद्यालय के बच्चों ने ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत एक जागरूकता रैली निकाली। रैली की शुरुआत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर की और बच्चों के साथ कुछ कदम पैदल चलकर उनका हौसला भी बढ़ाया।

डीएम ने बच्चों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इन विशेष बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी जीत है। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, और इन बच्चों की संकल्पशक्ति पूरे समाज को प्रेरित करती है।

इस दौरान डीएम ने बच्चों को न सिर्फ स्नेहपूर्वक दुलार किया, बल्कि इशारों में संवाद कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विद्यालय परिसर में विसर्जित हुई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। मार्ग में लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मूकबधिर बच्चे हाथों में जागरूकता संदेश वाले पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था शिक्षा सबका अधिकार है”, हम भी पढ़ेंगे, आगे बढ़ेंगे।इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तोलानी, प्रधानाचार्य रामदुलारे वर्मा और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Download Our App:

Get it on Google Play