Aapnucity News

*तालग्राम विकास खंण्ड की सात ग्राम पंचायतों में घोटाले की गूंज डीएम तक*तालग्राम: तालग्राम विकास खंण्ड की सात ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार के आरोपों से क्षेत्र में हलचल मचा रखी है। नेपालपुर निवासी शिकायत कर्ता जीत

*तालग्राम विकास खंण्ड की सात ग्राम पंचायतों में घोटाले की गूंज डीएम तक*

तालग्राम: तालग्राम विकास खंण्ड की सात ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार के आरोपों से क्षेत्र में हलचल मचा रखी है। नेपालपुर निवासी शिकायत कर्ता जीत कनौजिया ने डीएम से मिलकर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नैपालपुर, टिकरी कल्सान, पुखरायां, सिंगनापुर, समेत सात ग्राम पंचायतों की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सड़क निर्माण कार्य जैसी कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर घोटाले किए गए हैं। उनका कहना है कि कई योजनाओं में बिना कार्य कराए ही भुगतान कर दिया गया। जबकि लाभार्थियों को इसका कोई लाभ नहीं मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों के नाम सूची में शामिल कराकर उनके नाम पर पैसा निकाल लिया गया। इसी तरह शौचालय निर्माण में कागजों में निर्माण दर्शाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सातों ग्राम पंचायतों की विस्तृत शिकायत एक ज्ञापन के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में संबंधित ग्राम प्रधानों और तत्कालीन सात ग्राम पंचायतों में तैनात एक सचिव की भूमिका पर भी सवाल उठाए और मांग की है कि उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि आगे इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके। शिकायत कर्ता ने बताया कि डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बीडीओ और जिला स्तरीय अधिकारियों से जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जांच में शिकायतें सही पाई जाती हैं तो जिम्मेदारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि प्रशासन निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाएगा और योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। वहीं पंचायत स्तर पर बढ़ते भ्रष्टाचार ने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

Download Our App:

Get it on Google Play