Aapnucity News

भाकियू जिलाध्यक्ष की ताजपोशी पर किसानों ने की महापंचायत

फतेहपुर में जिला मुख्यालय के नहर कालोनी में बुधवार को सैकड़ो की संख्या में पहुंचे किसानों ने महापंचायत के माध्यम से सरकार और नौकरशाहों को ब्रिटिश हुकूमत की तरह से समझाने के लिए प्रयागराज में 30 जुलाई को बड़े स्तर में प्रदर्शन कर महापंचायत के माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया जायेगा। प्रयागराज में 30 जुलाई को संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की मौजूदगी में सरकार के बैठें नुमाइंदों को सबक सिखाने का काम किया जायेगा। खेती के समय किसानों को ये सरकार समय पर लाइट, पानी, खाद बीज दे पाने में नक़ाम साबित हो रही है। किसान इस समय खेती में उर्वरक के लिए परेशान रहतें है और विद्युत का निजीकरण होने से किसानों को महंगी लाइट मिलेगी जबकि इससे पहले से ही किसान खेती में घाटा खाये हुए हैं और बिजली निजीकरण होने के बाद किसान और पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा जिसके लिए नौकरशाह और सरकार को सबक सिखाने को लेकर महापंचायत के माध्यम से मांग पूरी की जाएगी।
बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) जिले की समीक्षा बैठक नहर कालोनी में आयोजित हुई जिसमें नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष नवल सिंह पटेल का भव्य स्वागत किया गया और मुख्य अतिथि युवा प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह का 51 किलो माला पहनाकर माल्यार्पण किया गया। समीक्षा बैठक में 30 जुलाई को प्रयागराज में अन्नदाता हुंकार महापंचायत में फतेहपुर से हजारों किसानों को पहुंचने का आह्वान किया गया।
इसी कड़ी में जिले की खराब बिजली, पानी व खाद की किल्लतों को लेकर सोये हुए प्रशासन को चेताया गया कि अगर समस्याओं का समाधान नही हुआ तो फतेहपुर जिले का जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिले की खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया और कहा गया की अगर 4 दिन के अंदर बिजली व्यवस्था नहीं ठीक हुई तो 28 तारीख को खागा तहसील में चक्काजाम किया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित युवा प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह दादा, मध्यांचल अध्यक्ष सालिक राम यादव, प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष संजय गांधी, जिला अध्यक्ष नवल सिंह पटेल, युवा जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, तहसील संरक्षक खागा रनमन सिंह, जिला सचिव भानू पटेल, युवा जिला मीडिया प्रभारी पंकज साहू, जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक मौर्या, राजन यादव, सोलंकी सिंह, अशोक सिंह, जितेंद्र सिंह, मोइद अहमद, धीरू सिंह, बलराज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शिवसागर सिंह, महारानीदीन, संजीत प्रधान, अरविंद चौधरी, प्रमोद सिंह, रामपाल पाल, फूल सिंह, राजा सिंह, अतुल कुमार, मोतीलाल, अखिलेश सिंह, चंद्रपाल मुंशी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Download Our App:

Get it on Google Play