Aapnucity News

बेकिंग

-पाँच नाबालिग बेसहारा बेटियों की मदद के लिये हरिओम बने ढाल

-मृतक लक्ष्मीकांत की तेरहवीं के लिये तत्काल 50 हज़ार रुपयों की करेंगे मदद

-निराश्रित पांच बच्चियों की शिक्षा हेतु प्रतिमा देंगे ₹10000
फोटो हरिओम तिवारी

सोहावल। तहसील क्षेत्र के रघुपुर महावा गाँव निवासी लक्ष्मीकांत मिश्रा जिनकी अयोध्या स्थित सरयू पुल पर पिछले हफ्ते दुर्घटना के दौरान अपनी 7 वर्षीय बच्ची के साथ मृत्यु हो गई थी। उनकी पाँच अन्य अनाथ व बेसहारा बेटियों के मदद के लिये बड़ा दिल दिखाते हुये जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी सामने आये हैं। जागरण से हुई वार्ता के दौरान हरिओम ने बताया कि, प्रभु ने जिस लायक मुझे किया है, उसमें मैं ज़्यादा से ज़्यादा मदद बच्चियों की मदद करने का प्रयास करूँगा। हरिओम के अनुसार उन्होंने मृतक की तेरहवीं में मदद के लिये निराश्रित लड़कियों के अकाउंट में 50 हज़ार रुपए तत्काल भेजने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि बालिकाओं के शिक्षा के लिये अगले पाँच साल तक 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह देंगे। इसी तरह पढ़ाई का खर्चा उठायेंगे, व यदि किसी बिटिया को नौकरी की जरूरत पड़ती है तो उसे भी अपनी फैक्ट्री में उपलब्ध करायेंगे। ज्ञातव्य हो कि हरिओम इससे पूर्व भी दर्जनों गरीब व निर्धन कन्याओं के विवाह सहित सकड़ों लोगों की मदद कर चुके हैं। उनके द्वारा किये गये इस नेक कार्य की पूरे जनपद में चर्चा हो रही है।

Download Our App:

Get it on Google Play