Aapnucity News

पुलिस ने होटल में छापेमारी कर 7 जुआरियों को नकदी समेत किया गिरफ्तार, मचा हड़कम्प

औरैया। जिले भर में एसपी अभिजित आर. शंकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने शहर के होटल में छापेमारी कर होटल संचालक समेत 7 जुआरियों को नकदी, ताश के पत्तों व मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्यवाही से शहर के जुआरियों में हड़कम्प मच गया।
सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बुधवार की देररात्री पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि औरैया सदर कोतवाली के जालौन रोड स्थित एक होटल पर हो रहे जुए की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मध्यप्रदेश के भिंड व औरैया के 7 लोगों को गिरफ्तार कर 86530 रुपया तथा 7 मोबाइल व ताश के पत्ते बरामद किये है। पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही की गई है।

Download Our App:

Get it on Google Play