Aapnucity News

BHU के छात्रों ने IMS बिल्डिंग का घेराव एवं सुंदरकांड करने जा रहे छात्रों एवं सुरक्षा कर्मचारियों से हुआ तू-तू, मैं-मैं

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित आईएमएस बिल्डिंग में डायरेक्टर का घेराव और सुंदरकांड का पाठ करने के लिए मंगलवार को छात्र जा रहे थे। जिन्हें गेट बंद कर सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद छात्र और सुरक्षा कर्मियों में जमकर तू-तू, मैं – मैं हुआ। पहले से मौजूद चीफ प्राक्टर की टीम ने छात्रों से बातचीत करके डिन को मौके पर बुला लिया। डिन के आश्वासन के बाद छात्र मान गए और वही आईएमएस गेट के पास ही सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया। बता दे कि घेराव और सुंदरकांड का पाठ छात्र पिछले दिनों शोध छात्र नाजुक की मृत्यु के बाद विभिन्न प्रकार से अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।

Download Our App:

Get it on Google Play