वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू), वाराणसी और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), कोल इंडिया लिमिटेड की एक अग्रणी सहायक इकाई, के बीच सहयोग को बढ़ावा देने हेतु मौजूदा समझौता ज्ञापन (एमओयू) को वर्ष 2030 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह एमओयू पूर्व में 24 नवम्बर, 2018 को हस्ताक्षरित किया गया था, जिसे अब 24 नवम्बर, 2023 से प्रभावी करते हुए 24 नवम्बर, 2030 तक बढ़ाया गया है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में एमओयू पर आईआईटी (बीएचयू) की ओर से प्रोफेसर राजेश कुमार, डीन (अनुसंधान एवं विकास), तथा एनसीएल की ओर से नवीन राय, महाप्रबंधक (खनन), तकनीकी सचिव, अध्यक्ष, सह-प्रबंध निदेशक, एनसीएल ने हस्ताक्षर किए। उक्त एमओयू के समन्वयक के रूप में आईआईटी (बीएचयू) से प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा, प्रोफेसर, खनन अभियंत्रण विभाग और एनसीएल से नवीन राय को नामित किया गया है।