Aapnucity News

STF – वाराणसी पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कई हथियार बरामद

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता मिली है. लखनऊ एसटीएफ एवं कैंट पुलिस ने अवैध असलहा कंपनी का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने असलहा बनाने के उपकरण, पिस्टल, मैगजीन, एवं कारतूस बरामद किया. इन हथियारों पर ताइवान, चीन एवं यूएसए के प्रिंट निर्मित मोहर लगाते थे. ग्राहकों को विदेश में निर्मित हथियार होने से अच्छे मूल्य पर बिकते थे.

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि लखनऊ एसटीएफ एवं थाना कैंट के संयुक्त तत्वाधान में एक ज्वाइंट ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. मिर्जापुर के अदलहत थाना क्षेत्र के मिठाई लाल को गिरफ्तार किया है. जो वाराणसी के आशापुर क्षेत्र में निवास करता है. इसके खिलाफ कई दिनों से सूचनाओं मिल रही थी जिसको बुधवार गिरफ्तार किया गया है. इसके निशानदेह पर इसके घर पर चलाए जा रहे अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. असलहा बनाने में प्रयोग किए जा रहें उपकार को बरामद किया गया है.

Download Our App:

Get it on Google Play